रायपुर। रिंकू खनूजा सुसाइड केस (Rinku Khanuja Suicide Case) में सिविल लाइन पुलिस (Civil line police) ने  कारोबारी सुरेश गोयल (Suresh Goyal) को दूसरा नोटिस भेजकर केस से संबंधित जानकारी लेने के लिए 30 अगस्त को बुलाया है। बहुचर्चित अश्लील सीडी के संदेहियों में से एक रिंकू खनूजा की खुदकुशी मामले की जांच कर रही पुलिस ने शहर के जाने-माने उद्योगपति सुरेश गोयल को नोटिस जारी किया है। उन्हें वॉइस सैम्पल और स्टेटमेंट लेने के लिए नोटिस भेजा गया है।

आपको बता दें कि पिछले दिनों सिविल लाइन थाने ने सुरेश गोयल को पूछताछ के लिए बुलाया था। रिंकू खनूजा की खुदकुशी (Rinku Khanuja Suicide Case) मामले में उसके चचेरे भाई लवली खनूजा, कैलाश मुरारका, विजय पंडया और मानस साहू के खिलाफ FIR दर्ज किया जा चुका है। इससे पहले भी नोटिस भेजा गया था, लेकिन गोयल घर में नहीं थे। उनके बेटे दिनेश गोयल नोटिस लेकर लिखित में यह सूचना दी थी कि वे बाहर हैं, इसलिए नहीं आ सकते हैं।

पहले भी भेजा गया है नोटिस

सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक रिंकू खनूजा सुसाइड केस (Rinku Khanuja Suicide Case) से जुड़ी बातों को लेकर लोहा कारोबारी सुरेश गोयल से पुलिस को कई जानकारी लेनी है। लिहाजा नोटिस देकर उन्हें 30 अगस्त को सुबह 11 बजे थाने बुलाया गया है। गौरतलब है कि रिंकू खनूजा सुसाइड केस में उसके चचेरे भाई लवली खनूजा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि एफआइआर में नामजद कैलाश मुरारका, विजय पाड्या और फिल्मकार मानस साहू की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाजपा के पूर्व मंत्री के कथित अश्लील सीडी मामले में पूछताछ के दौरान रिंकू खनूजा ने अपने दफ्तर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। रिंकू के परिजनों ने एक आडियो पुलिस को दिया था जिसमें सुरेश गोयल और लवली खूनजा के बीच अश्लील सीडी की सौदेबाजी को लेकर बातचीत का दावा किया गया है। उस ऑडियों की सत्यता की पुलिस जांच भी कर रही है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।