• बस्तर जिले में कुपोषण को मिटाने हरिक नानी बेरा यानि खुशहाल बचपन अभियान का किया शुभारंभ
  • तोकापाल में आयोजित वन अधिकार, सुपोषण एवं ग्राम विकास कार्यशाला में हुए शामिल
  • 124 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास कार्यो का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) शुक्रवार से बस्तर (Bastar) के दो दिवसीय दोरे पर हैं। शनिवार को सीएम भूपेश बघेल दंतेवाड़ा (Dantewada) के तोकापाल पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने 68 करोड़ 9 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यांस और भूमिपूजन कर लोगों को 192 करोड़ 46 लाख 14 हजार रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगातें दी हैं। सीएम भूपेश बघेल ने कुपोषण दूर करने के लिए बस्तर जिले में हरिक नानी बेरा यानि खुशहाल बचपन अभियान का शुभारंभ किया।

बस्तरवासियों को मिली सौगातें

  • भूमि पूजन योजना के अन्तर्गत 1 करोड़ 51 लाख 28 हजार रुपए के कोड़ेनार से कुमापारा घाटरोड तक 1.2 किलोमीटर क्रांकिट रोड़ का निमार्ण कार्य।
  • 3 करोड़ 96 लाख रुपए के महारानी अस्पताल, जगदलपुर में ट्रांजिट हाॅस्टल निर्माण कार्य।
  • 9 करोड़ 46 लाख 55 हजार रुपए के जगदलपुर कोंटा मार्ग 35 किलोमीटर, दरभा से चांदामेटा डामरीकृत सड़क लम्बाई 33 किलोमीटर निमार्ण कार्य।
  • 2 करोड़ 25 लाख 38 हजार रुपए के जगदलपुर कोंटा रोड के बुदुपारा से भादुपारा तक लम्बाई 3 किलोमीटर डामरीकृत सड़क निमार्ण कार्य।
  • 87 लाख 70 हजार रुपए के जगदलपुर कोंटा रोड में पदरपारा रोड से लखमापारा तक 2.5 किलोमीटर डामरीकृत सड़क निमार्ण कार्य।
  • 1 करोड़ 31 लाख 34 हजार रुपए से जगदलपुर कोंटा रोड से बुदुपारा तक 6.40 किलोमीटर डामरीकृत सड़क निमार्ण कार्य।
  • 1 करोड़ 21 लाख 16 हजार रुपए से जिला बस्तर विकासखण्ड तोकापाल के सिरिसगुड़ास में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का निर्माण कार्य।
  • 2 करोड़ 32 लाख 8 हजार रुपए सेे प्रदेश के विभिन्न जेलों में 50-50 बंदी क्षमता वाले 30 बैरकों का निर्माण कार्य। इसमें जगदलपुर में 6 बैरकों का निर्माण होगा।
  • 4 करोड़ 30 हजार रुपए से महारानी अस्पताल जगदलपुर का नवीनीकरण कार्य लैब व मातृशिशु केन्द्र का निर्माण।
  • 2 करोड़ 86 लाख 40 हजार रुपए से जगदलपुर में चिकित्सकों के लिये ट्रांजिट क्वाटर्स का निर्माण कार्य।
  • 2 करोड़ 65 लाख 98 हजार रुपए सेे किसानों की आय को 3 गुना करने के लिये इन्द्रावती नदी के किनारे ग्राम चितालूर के 200 किसानों के लगभग 300 एकड़ निजी भूमि एवं 200 एकड़ शासकीय पर 19298 वृक्षारोपण एवं फेसिंग कार्य।
  • 70 लाख रुपए की लागत से नैननार, बिरगाली, वाहनपुर, ककनार, बीसपुर, नकटीसेमरा और ककालगुर में उचित मूल्य दुकान सह गोदाम निर्माण।
  • 18 लाख 90 हजार रुपए से डिमरापाल में बाजार शेड निर्माण।
  • 1 करोड़ 91 लाख 17 हजार रुपए से ग्राम तुरेनार में पोेल्ट्री एवं हैचरी सेन्टर निर्माण, विकासखण्ड जगदलपुर के कार्यालय भवन निर्माण, ट्रेनिंग सेन्टर, हैचिंग हाउस, बुडर हाउस एवं सीसी सड़क निर्माण तथा नाली निर्माण कार्य।
  • 1 करोड़ 24 लाख 75 हजार रुपए से जिला पंचायत परिसर में ट्रांजिस्ट हाॅस्टल का निर्माण।
  • 2 करोड़ 49 लाख 50 हजार रुपए से आड़ावाल एजुकेशन हब में ट्रांजिस्ट हाॅस्टल का निर्माण।
  • 1 करोड़ 56 लाख रुपए सेे रूर्बन क्षेत्र के 13 ग्रामों में सोलर लाईट की स्थापना।
  • 46 लाख 15 हजार रुपए से ग्राम ताईपदर जनपद पंचायत जगदलपुर में स्टामडेम निर्माण।
  • 13 करोड़ 85 लाख 50 हजार रुपए से जगदलपुर जिले के सात विकासखण्डों के सात नालों के उपचार के लिए जलसंवर्धन और भू-संरक्षण के विभिन्न संरचनाओं का निर्माण।
  • 34 लाख 37 हजार रुपए से दरभा विकासखण्ड के 6 ग्राम पंचायतों के 353 हितग्राहियों के 338 एकड़ बाड़ी में सिंचाई सुविधा।
  • 29 लाख 27 हजार रुपए से दरभा विकासखण्ड के सात ग्राम पंचायतों के 328 हितग्राहियों के 306 एकड़ बाड़ी में सिंचाई सुविधा।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।