टीआरपी डेस्क। नोएडा के फेस-3 थाना क्षेत्र में यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया को एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वायरल हुए एक वीडियो में राजवीर, सड़क पर एक कार चालक को गाली देते और थप्पड़ मारते नजर आए। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से फैलने के बाद, पुलिस ने एक्शन लेते हुए गुरुवार शाम उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पीड़ित की शिकायत पर हुई कार्रवाई

फेस-3 थाना प्रभारी ने बताया कि घटना 16 दिसंबर की रात की है। पीड़ित ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने राजवीर पर मारपीट और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया। पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पीड़ित, जो एक निजी बैंक में कार्यरत हैं, ने बताया कि घटना उस समय हुई जब वे अपने दोस्त को सेक्टर-70 छोड़ने के बाद सूरजपुर लौट रहे थे।

मामूली टक्कर बनी विवाद की वजह

घटना पर्थला फ्लाईओवर की है, जहां राजवीर की कार और ग्रेटर नोएडा निवासी सत्यवीर सिंह की कार के बीच मामूली टक्कर हुई। इसके बाद राजवीर ने उनकी कार को ओवरटेक कर रुकवाया और गाली-गलौच के साथ मारपीट शुरू कर दी। वायरल वीडियो में राजवीर को यह कहते सुना जा सकता है कि पीड़ित ने नशे की हालत में उनकी गाड़ी को टक्कर मारी और अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया।

सोशल मीडिया पर राजवीर के लाखों फॉलोअर्स

राजवीर सिसोदिया एक फेमस यूट्यूबर हैं, जिनका चैनल “राजवीर फिटनेस सीरीज” यूट्यूब पर 30 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ लोकप्रिय है। इंस्टाग्राम पर भी उनके 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। राजवीर ने बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए भी सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि, उनके इस आक्रामक व्यवहार ने सोशल मीडिया पर आलोचना का दौर शुरू कर दिया है।