टीआरपी डेस्क। राजस्थान की 12 साल की बाएं हाथ की तेज गेंदबाज सुशीला मीना का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए उनके शानदार एक्शन और तकनीक ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को बेहद प्रभावित किया। सचिन ने न केवल यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया, बल्कि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को भी टैग करते हुए सुशीला के गेंदबाजी एक्शन की तुलना उनसे कर दी।

जहीर खान की झलक सुशीला के एक्शन में
सुशीला के गेंदबाजी एक्शन में जहीर खान की झलक देखी जा सकती है। जिस तरह जहीर जम्प लेकर अपने हाथ को रोकते हुए गेंद फेंकते थे, सुशीला का एक्शन भी बिल्कुल वैसा ही है। खास बात यह है कि वीडियो में सुशीला बिना जूतों के नंगे पैर गेंदबाजी कर रही हैं।
सचिन और जहीर ने की तारीफ
सचिन ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “स्मूथ, एफर्टलेस और देखने में मजा आता है। सुशीला मीना के एक्शन में आपकी झलक है जहीर खान। जहीर खान भी इस तारीफ में शामिल हुए। उन्होंने सचिन के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, मैं आपसे असहमत नहीं हो सकता। उनका एक्शन सरल और प्रभावी है। वह पहले ही काफी उम्मीदें जगा चुकी हैं।
सचिन की टैलेंट पहचानने की क्षमता
सचिन तेंदुलकर टैलेंट को पहचानने के लिए मशहूर हैं। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने किसी युवा खिलाड़ी की तारीफ की हो। इससे पहले, वह जम्मू-कश्मीर के पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन की भी प्रशंसा कर चुके हैं। आमिर के हाथ नहीं हैं, लेकिन वह अपने पैरों से गेंदबाजी करते हैं और गले और कंधे के बीच बल्ला फंसा कर बैटिंग करते हैं। सचिन ने आमिर की मेहनत और जुनून को सराहा था।
सुशीला मीना का यह वीडियो न केवल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है, बल्कि भारतीय क्रिकेट में भविष्य के एक संभावित तेज गेंदबाज की झलक भी दिखाता है।