रायपुर। छत्तीसगढ़ में सारंगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 151 किलो गांजा बरामद किया है। यह गांजा पूर्व कांग्रेस विधायक किस्मतलाल नंद के बेटे अंकित नंद की गाड़ी से मिला है। पुलिस ने बताया कि सीजी 6 जीवाई 8111 नंबर की गाड़ी की तलाशी के दौरान अलग-अलग पैकेट में गांजा रखा गया था। पुलिस की चेकिंग के दौरान गाड़ी चला रहा युवक मौके से फरार हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गांजा तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सारंगढ़ पुलिस ने बोर्डर पर टीम को तैनात कर जांच शुरू की। इसी दौरान एक कार में हुटर और हाईमास्क लगी लाइट वाली कार दिखी, जिसके बाद पुलिस जांच शुरू की, तो तलाशी के दौरान 151 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

मंत्री केदार कश्यप का कांग्रेस पर निशाना

वहीं गांजा तस्करी में कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे का नाम सामने आने पर मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नेचर रहा है आपराधिक गतिविधियों, शराब माफिया, गांजा तस्करों को संरक्षण देना। कई क्षेत्रों में जब उनकी सरकार थी तो खुलेआम सट्टाबाजी कराया। अब कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे का गांजा तस्करी में नाम आया है। ये शुरुआत है। आगे और ऐसे मामले बाहर निकलेंगे। आरक्षक भर्ती मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज के लाखों का गांजा तस्करी करने वाले 2 तस्कर गिरफ्तार CBI जांच की मांग पर मंत्री केदार कश्यप ने पलटवार किया है।

मंत्री कश्यप ने कहा, आरक्षक की मौत के मामले में 4 लोगों पर कार्रवाई हुई है। दीपक बैज को पिछले 4 साल में हुए घोटालों पर जांच की बात करनी चाहिए। उनके लोगों को जेल में भरने की बात करनी चाहिए। जब उनकी सरकार थी तब ऐसे लोगों को संरक्षण देने का काम किया। कानून सबके लिए बराबर है। गृह मंत्री मुस्तैदी से काम कर रहा है। इन्वेस्टर मीट में सीएम साय के शामिल होने को लेकर दीपक बैज के बयान पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा, बस्तर में कांग्रेस ने 107 MoU किए। एक को भी इंप्लीमेंट नहीं कर पाए इसलिए कांग्रेस को तकलीफ है। छत्तीसगढ़ में अपार संभावना है, यहां माइनिंग है। सरकार का दायित्व बनता है कि उद्योगों की स्थापना हो। बड़े से बड़े उद्योग छत्तीसगढ़ की ओर रुख करेंगे।