सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में जारी नक्सलियों के आतंक के बीच सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल हुई है। गौरतलब है कि 01 महिला सहित 05 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। ये सभी नक्सली चिंतागुफा क्षेत्र में एक ग्रामीण की हत्या की घटना में शामिल थे। इनमें से 02 नक्सलियों पर 2-2 लाख रुपए और 01 नक्सली पर 01 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

शनिवार को पुलिस को नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। इसके बाद थाना चिंतागुफा से डीआरजी, जिला बल और कैप दुलेड़ से सीआरपीएफ की 02 बटालियन और 203 कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम को ग्राम दुलेड़ और आसपास के क्षेत्र में भेजा गया। अभियान के दौरान दुलेड़ जंगल के पास कुछ संदिग्धों को पुलिस पार्टी देखकर भागने का प्रयास करते हुए देखा गया। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।
गिरफ्तार नक्सलियों में मुचाकी हुंगा उर्फ जट्टी, 2 लाख रुपए का इनामी, कवासी गंगी 2 लाख रुपए की इनामी, माडवी हिंगा, पोडियाम देवा, मुकेश पोडियाम शामिल है। गिरफ्तार नक्सलियों ने पुलिस पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उन्होंने चिंतागुफा थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण की हत्या की थी।