0 सड़क पर वाहन पार्किंग करने पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही
0 एफसीआई, पेट्रोलियम अमले के साथ बैठक

रायपुर। राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार को सड़क किनारे हुए अग्निकांड को देखते हुए यातायात पुलिस ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ मंदिर हसौद के एचपीसीएल व एफसीआई के प्रबंधकों के साथ व्यवस्थित पार्किंग के संबंध बैठक ली। दोनों उपक्रम के मंदिरहसौद स्थित लोडिंग साइड के बाहर एनएच पर ट्रक टैंकरों की पार्किंग पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई। यह भी बताया कि तीन बार से अधिक नो पार्किंग कार्यवाही पर वाहनों का परमिट निरस्त ड्राइवर का लाइसेंस निलंबित किया जाएगा।

बैठक में भारतीय खाद्य निगम के पुलकित माहेश्वरी ने बताया कि प्रतिदिन 80 गाड़ियों को प्रतिदिन टोकन देते हैं। जबकि भारतीय खाद्य निगम भंडार गृह के भीतर लगभग 200 भारी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था है। कोई भी वाहन गोदाम के बाहर सड़क पर खड़ी नहीं होती है। एचपीसीएल के कमलेश साहू ने बताया कि उनके संस्थान के भीतर 200 वाहनों की पार्किंग के लिए पार्किंग स्थल नया विकसित हो रहा है, जो कि आगामी 2 माह में वह पूर्ण हो जाएगा।

वर्तमान में वाहनों को अस्थायी रूप से पार्किंग करा रहे हैं। पार्किंग के लिए सख्त नियम तय किया जा रहा है, पार्किंग स्थल निर्माण होने के पश्चात डिपो क्षेत्र से बाहर वाहन मुख्य मार्ग या सर्विस रोड पर पार्किंग करने पर वाहनों को डिपो में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों ने डिपो एवं गोदाम संचालकों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि सड़क पर नो पार्किंग में वाहन खड़े करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही 3 बार कार्यवाही होने पर वाहन का परमिट निरस्त करने और ड्राइवर का लाइसेंस निलंबित करने की कार्यवाही की जाएगी। गोदाम एवं डिपो में सभी सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए।

बैठक लेने के साथ ही सड़क पर सर्विस रोड के किनारे खड़े वाहनों को इंटरसेप्टर वाहन टीम अनाउंस कर हटाया गया तथा 12 टैंकर / ट्रक वाहनों पर नो पार्किंग के तहत ई-चालान की कार्यवाही की गई।

गौरतलब है कि जयपुर में शुक्रवार सुबह LPG गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट होने से 14 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 32 लोग झुलस गए, जिनमें कई गंभीर हैं।