रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम पर इस योजना का लाभ उठाने का मामला उजागर होने के बाद अब बस्तर जिले के टलनार गांव में दो अविवाहित युवतियों द्वारा योजना का अनुचित लाभ उठाने की खबर सामने आई है।

बताया जा रहा है कि जगदलपुर के टलनार गांव के दो अविवाहित हितग्राही खुद को विवाहित बताकर योजना का लाभ ले रहे थे। हितग्राहियों के खाते सीज कर दिए गए हैं। तीन मामले सामने आने के बाद अब महतारी वंदन योजना के पात्र अभ्यर्थियों पर सवालिया निशान लगने शुरू हो गए हैं।