नई दिल्ली। ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर लंबे समय से चल रहा विवाद अब खत्म हो गया है। भारत और पाकिस्तान समेत दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को एक बार फिर चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा।

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (ICC) को बताया है कि उन्होंने दुबई, यूएई को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तटस्थ स्थल के रूप में अंतिम रूप दिया है।
ICC Champions Trophy 2025: बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही स्पष्ट रूप से कहा था कि भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी, जिसके बाद पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल में 8 टीम टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए सहमति जताई है।
ICC Champions Trophy 2025: पीसीबी के प्रवक्ता आमिर मीर ने एक बयान में कहा कि हमने आईसीसी को बता दिया है कि रविवार को पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी और पाकिस्तान में अमीरात क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शेख मुबारक अल नाहयान के बीच हुई बैठक के बाद स्थल तय किया गया है।
ICC Champions Trophy 2025: दुबई अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के तीन ग्रुप-स्टेज मैचों की मेजबानी करेगा। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो वह उन मैचों का भी आयोजन करेगा। इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल भी सामने आ गया है। हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।