टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के एक धान खरीदी केंद्र में मंगलवार को एक किसान की संदिग्ध मौत हो गई। मृतक किसान का नाम कुंदन तिग्गा है, जो सोसाइटी में धान बेचने पहुंचा था। मिली जानकारी के अनुसार किसान ने धान बेचने के लिए टोकन कटवाया था और उसके बाद वह खरीदी केंद्र पहुंचा। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्ट अटैक से उनकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है। यह घटना दरिमा थाना क्षेत्र के धान खरीदी केंद्र की है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसी के साथ ही सारंगगढ़ के एक धान उपार्जन केंद्र में भी एक बड़ा हादसा हुआ। यहां ट्रक में धान लोड करते वक्त हमाल का पैर फिसल गया और वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम सनातन सिदार है, जो देवगांव का निवासी था। बरमकेला पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है।