बिलासपुर। केरल के राज्यपाल को काला झंडा दिखाने के मामले में NSUI कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल बिलासपुर से अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि थे।

कार्यक्रम का कर रहे थे विरोध
केरल के राज्यपाल को काला झंडा दिखाने के लिए NSUI के पदाधिकारी इकट्ठा हुए थे। इसमें से एनएसयूआई के 10 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये सभी कार्यकर्ता अटल यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम का विरोध कर रहे थे। बता दें कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को आज ही बिहार का राज्यपाल बना दिया गया है।
बताया गया है कि आज सुशासन दिवस के मौके पर अटल यूनिवर्सिटी, बिलासपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बतौर मख्य अतिथि बुलाया गया था। आरोप है कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस के विधायकों को न्यौता नहीं दिया गया, जिसकी वजह से NSUI कार्यकर्ता नाराज थे। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बार बार कांग्रेस विधायकों की उपेक्षा की जा रही है।जनप्रतिनिधियों का सम्मान नहीं करना विश्वविद्यालय प्रबंधन की फितरत बन गयी है।
आज एनएसयूआई कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों को काला झंडा दिखाकर विरोध जताना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस ने सरकंडा के रामसेतु चौक से 10 NSUI कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। इन सभी को तोरवा थाने में बिठा दिया और कार्यक्रम समाप्त होने के बाद रिहा कर दिया गया।