रायपुर। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा 2’ विवादों के घेरे में आ गई है। सबसे पहले ‘पुष्पा-2’ फिल्म के प्रीमियर शो के दौरान हुई भगदड़ को लेकर फिल्म में दिखाए गए कुछ दृश्यों और किरदारों को लेकर पहले से ही कई आपत्तियां दर्ज की जा चुकी हैं। अब छत्तीसगढ़ में भी इस फिल्म के एक दृश्य को लेकर नाराजगी जताई गई है।

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा 2’ लगातार विवादों में घिरी हुई है। सबसे पहले फिल्म के प्रीमियर शो के दौरान हुई भगदड़ ने सुर्खियां बटोरीं, और अब फिल्म में दिखाए गए कुछ दृश्यों व किरदारों को लेकर देशभर में आपत्तियां दर्ज की जा रही हैं। इसी क्रम में, छत्तीसगढ़ में भी फिल्म के एक दृश्य पर नाराजगी जाहिर की गई है।
दरअसल छत्तीसगढ़ में फिल्म में दिखाए गए एक सीन को लेकर श्रीराम सेना के अध्यक्ष महर्षि गौतम ने आपत्ति जताते हुए इसे पुलिस का अपमान बताया है और गृह मंत्री अमित शाह से सेंसर बोर्ड, फिल्म डायरेक्टर और अभिनेता अल्लू अर्जुन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन पत्र सौंपा है।
बता दें कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के रहने वाले श्रीराम सेना के अध्यक्ष महर्षि गौतम ने गृह मंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि फिल्म पुष्पा-2 में एक IPS अधिकारी को बहुत ही गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है, जो कि IPS जैसे पद की गरिमा और उनकी छवि को धूमिल कर रहा है। यही नहीं, फिल्म में IPS अधिकारी को स्विमिंग पूल में गिराकर उसमें पेशाब करने जैसे दृश्यों का इस्तेमाल किया गया है, जो कि बेहद आपत्तिजनक है।