राजनांदगांव। आरक्षक भर्ती घोटाले की जांच में नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने इस गड़बड़ी में शामिल तीन आरक्षक और एक महिला उम्मीदवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूर्व में इस मामले में चार पुलिसकर्मी, दो इवेंट कर्मी और एक महिला अभ्यर्थी को पकड़ा जा चुका है। भर्ती प्रक्रिया में घोटाला सामने आने पर गृह मंत्री ने राजनांदगांव पुलिस भर्ती पहले ही स्थगित कर दी है।

उम्मीदवार ने की नंबर बढ़वाने की कोशिश
राजनांदगांव पुलिस भर्ती में पुलिस ने गड़बड़ियों में शामिल 3 पुलिसकर्मी और इवेंट में नंबर बढ़वाने की कोशिश करने वाली एक महिला अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस मामले में पुलिस ने पूर्व में ही दो महिला पुलिसकर्मी,दो पुरुष पुलिसकर्मी, इवेंट कंपनी के दो कंप्यूटर ऑपरेटर और एक महिला अभ्यर्थी को जेल भेजा था। मामला लालबाग थाना क्षेत्र का है।
घोटाला इस तरह हुआ उजागर
इस पुलिस भर्ती में गड़बड़ियों की बात तब सामने आई जब भर्ती प्रक्रिया के गोला फेंक इवेंट की प्रभारी डीएसपी ने लालबाग थाने में FIR दर्ज करवाते हुए बताया कि गोला फेंकने पर मैन्युअल दिए गए नंबर और कंप्यूटर में फीड नंबर में अंतर है। मामले में अभ्यर्थियों को मशीन में छेड़खानी कर अंक में लाभ दिलाने की बात पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान दो महिला पुलिस आरक्षक, दो पुरुष पुलिस आरक्षक, इवेंट कंपनी के दो कंप्यूटर ऑपरेटर और भर्ती के लिए नंबर बढ़ाने हेतु प्रलोभन देने वाली एक महिला अभ्यर्थी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल चैटिंग और गवाहों के बयान एवं अन्य सबूत इकट्ठा करने के बाद तीन और पुलिस कर्मियों और एक अन्य महिला अभ्यर्थी के नंबर बढ़वाने की कोशिशों की संलिप्तता मिलने पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई को मिलाकर अब तक भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के मामले में 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी
0 गिरफ्तार आरोपियों में महिला अभ्यर्थी नेहा चंद्रवंशी पिता रमेश चंद्रवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी नयापारा वार्ड नंबर 2 थाना पांडातराई जिला कबीरधाम
0 आरक्षक विकास सिंह राजपूत पिता शत्रुघ्न उम्र 27 वर्ष निवासी हथनी कला थाना मुंगेली जिला मुंगेली
0 आरक्षक कार्तिक देश लहरे पिता स्वर्गीय नकुल उम्र 43 वर्ष निवासी पाण्डुका थाना खैरागढ़ जिला केसीजी
0 आरक्षक सुंदरलाल नेताम पिता कुंवर सिंह नेताम उम्र 46 वर्ष निवासी जामसरार चौकी तुमड़ीबोड़ा थाना लालबाग जिला राजनांदगांव
आरक्षक की आत्महत्या के बाद गहराया मामला
गौरतलब है कि इस मामले में नाम आने के भय से एक आरक्षक ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। उसने अपनी हथेली पर लिखा था कि इसमें सभी इंवॉल्व हैं, पर बड़ों को बचाया जा रहा है और छोटों को फंसाया जा रहा है। इसके बाद गड़बड़ियों का खुलासा होने लगा और फिर आत्महत्या के मामले की जांच के लिए आईजी दीपक झा ने चार सदस्यीय एसआईटी का गठन किया। वहीं पुलिस भर्ती में घोटाला उजागर होने पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने राजनांदगांव पुलिस भर्ती स्थगित करने का ऐलान कर दिया था।