गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सलियों का कायराना करतूत लगातार जारी है। इसी बीच नववर्ष के पहले ही दिन सुरक्षा बलों ने माओवादियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। दरअसल गरियाबंद जिले के थाना शोभा क्षेत्रान्तर्गत मोंगराभर्री गांव के पास पगडंडी रास्ते में माओवादियों द्वारा लगाया गया एक एंटी-हैंडलिंग IED बम बरामद किया गया।

माओवादियों ने यह बम सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की नीयत से लगाया था। हालाँकि, 211 वाहिनी सीआरपीएफ और जिला बल की संयुक्त टीम ने सतर्कता और सूझबूझ का परिचय देते हुए बम को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया।