रायपुर। रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट के तहत किए जा रहे कामों के चलते छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली छह ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि तीन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। इन बदलावों के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सहित अन्य जोनों में भी सुधार कार्य तेजी से चल रहा है।

उत्तर रेलवे और चक्रधरपुर रेल मंडल में ब्लॉक का असर

जम्मूतवी स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग और चक्रधरपुर व रांची रेल मंडलों में ब्लॉक लिए जाने के कारण ट्रेनों के संचालन में यह परिवर्तन किया गया है।

रद्द रहने वाली ट्रेनें और तिथियां:

बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (18114): 4, 6 से 15 जनवरी तक रद्द।
टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (18113): 5, 7 से 16 जनवरी तक रद्द।
दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस (20847): 8 जनवरी को रद्द।
ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस (20848): 10 जनवरी को रद्द।
दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस (12549): 7 जनवरी को रद्द।
ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस (12550): 9 जनवरी को रद्द।