टीआरपी डेस्क। 13 साल बाद प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है, जिसके लिए पूरे देश से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जाने के लिए 5 से अधिक स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है। नियमित ट्रेनों के फुल होने के कारण इन स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग में तेजी देखी जा रही है। रायपुर मंडल से हर दिन 60 से अधिक टिकट बुक किए जा रहे हैं।

स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग का हाल
8 फरवरी को रायपुर से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेन में थर्ड एसी में 22 वेटिंग और स्लीपर में 63 आरएसी हो चुके हैं। बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे को अतिरिक्त कोच जोड़ने की संभावना है। वहीं, 22 फरवरी को बिलासपुर से प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेन में अभी 500 से अधिक स्लीपर सीटें खाली हैं।
नियमित ट्रेनों जैसे सारनाथ और बरौनी एक्सप्रेस में यात्रा करना कठिन हो गया है। जनवरी के पूरे महीने इन ट्रेनों में 60 से अधिक वेटिंग है, जबकि शनिवार और रविवार को यह संख्या 100 के पार है। स्पेशल ट्रेनें बड़े स्टेशनों से होकर गुजरती हैं, लेकिन यूपी के छोटे स्टेशनों से जुड़ने के कारण वेटिंग की समस्या बढ़ रही है।
तीर्थयात्रियों के लिए विशेष चिकित्सा व्यवस्था
भारतीय रेलवे ने प्रयागराज के स्टेशनों पर तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए विशेष चिकित्सा सेवाएं शुरू की हैं। प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी जंक्शन और छिवकी स्टेशन पर 24×7 ऑब्जर्वेशन रूम स्थापित किए गए हैं। इन रूम्स में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ हमेशा मौजूद रहेंगे।
महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का रूट और शेड्यूल
- 08791/08792 दुर्ग-वाराणसी स्पेशल:
दुर्ग से 8 फरवरी (शनिवार) को रवाना
वाराणसी से 10 फरवरी (सोमवार) को वापसी
मार्ग: बिलासपुर, कटनी, प्रयागराज - 08253/08254 बिलासपुर-वाराणसी स्पेशल:
बिलासपुर से 22 फरवरी (शनिवार) को रवाना
वाराणसी से 24 फरवरी (सोमवार) को वापसी
मार्ग: रायपुर, गोंदिया - 08530 विशाखपट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्पेशल:
विशाखपट्टनम से 9, 16, 23 जनवरी और 6, 20, 27 फरवरी को प्रस्थान - 08529 पंडित दीनदयाल उपाध्याय-विशाखपट्टनम स्पेशल:
दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से 11, 18, 25 जनवरी और 8, 22 फरवरी को प्रस्थान - 08562 विशाखपट्टनम-गोरखपुर स्पेशल:
विशाखपट्टनम से 5, 19 जनवरी और 16 फरवरी को प्रस्थान - 08561 गोरखपुर-विशाखपट्टनम स्पेशल:
गोरखपुर से 8, 22 जनवरी और 19 फरवरी को प्रस्थान
बुकिंग में बढ़ोतरी
रेलवे ने 7 स्पेशल ट्रेनों में 8400 सीटों की व्यवस्था की है, जिनमें से 5000 से अधिक सीटें पहले ही बुक हो चुकी हैं। रायपुर मंडल से 40% और बिलासपुर मंडल से 50% सीटों की बुकिंग हुई है। स्लीपर कोच में बुकिंग की मांग सबसे अधिक है।