0 गृह मंत्री, पीडब्ल्यूडी मंत्री से मांगा इस्तीफा
0 दस दिन पूर्व सीएम हाउस भी गया था सुरेश
रायपुर। बस्तर में पत्रकार सुरेश हत्याकांड में गृहमंत्री द्वारा लिए गए प्रेसवार्ता के बाद कांग्रेस पार्टी ने भी जवाब दिया है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने प्रदेश में होने वाले अधिकांश बड़े अपराधों में कांग्रेस से जुड़े लोगों के शामिल होने का आरोप लगाया। इधर जवाब में कांग्रेस पार्टी ने सरकार और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने राजीव भवन में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये कहा कि बस्तर के बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की कांग्रेस कड़ी निंदा करती है तथा अपराधियों की गिरफ्तारी, उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करती है।
10 दिन पहले सुरेश के CM हाउस जाने का दावा
सुशील आनंद ने बताया कि इस मामले में हत्या का आरोपी सुरेश चंद्रकार भाजपा प्रवेश कर चुका है। बीजापुर के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ भी उसकी फोटो है तथा बीजापुर के पूर्व भाजपा अध्यक्ष जी. वेंकट बस्तर जिले के तीन जिले का भाजपा प्रभारी भी है। उन्होंने माला पहनाकर सुरेश चंद्रकार का भाजपा प्रवेश कराया था। वह 10 दिन पूर्व सीएम हाउस भी गया था, सीएम हाउस का सीसीटीवी फुटेज भी सार्वजनिक किया जाये। सीएम हाउस के आगंतुकों की 15 दिनों की सूची सार्वजनिक किया जाये।

कांग्रेस पार्टी ने अपने बयान में कहा है कि अपराधी, अपराधी होता है, अपराध जिसने किया है उसके ऊपर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये। चाहे वह कांग्रेसी हो, या भाजपाई हो, या अन्य दल का सदस्य, जिसने अपराध किया है, वह अपराधी होता है। कोर्स ने कहा कि हम भाजपा के समान नहीं है कि अडानी पर आरोप लगा तो पूरी केंद्र सरकार, पूरी भाजपा उसके बचाव में जुट जाये। कांग्रेस की निगाह में अपराधी अपराधी होता है, कानून अपना काम करे।
सड़क ठेके के भ्रष्टाचार की चर्चा क्यों नहीं..?
सुशील आनंद ने इस मौके पर कहा कि स्व. मुकेश चंद्राकर ने ठेकेदार सुरेश चंद्रकार के जिस भ्रष्टाचार को उजागर किया उस पर चर्चा क्यों नहीं हो रही है? 120 करोड़ की सड़क के ठेके में 90 प्रतिशत अग्रिम भुगतान बिना मंत्री, बिना सत्ता में बैठे हुए लोगों के संरक्षण के बिना संभव है क्या? किसको ठेकेदार का संरक्षण था, उन सत्तारूढ़ दल के लोगों पर कार्यवाही कब होगी? इस भ्रष्टाचार में कौन-कौन संलिप्त है? इसकी जांच की बात क्यों नहीं की गृहमंत्री ने?
प्रदेश में घटित हो रहे अपराधों का दिया हवाला
शुक्ला ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि गृह मंत्री यह मानने को तैयार नहीं कि राज्य की कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है। उन्होंने कहा कि राजधानी में 48 घंटे में 5 हत्या हो गयी, गृहमंत्री को कानून व्यवस्था ठीक लगती है। मुख्यमंत्री बस्तर में थे, एक चिकित्सक की पत्नी की हत्या हो गयी, गृह मंत्री को कानून व्यवस्था ठीक लग रही है, राजधानी में 5 गोली कांड हो गया, एसपी कलेक्टर कार्यालय जला दिया गया, प्रदेश में 1 साल में 3300 से अधिक महिला अपराध, 900 से अधिक बलात्कार, 1250 से अधिक हत्या हो गयी, राजधानी चाकूपुर बन गया है। मुख्यमंत्री से लेकर गृह मंत्री का गृह क्षेत्र सुरक्षित नहीं, गृह मंत्री कहते है कि कांग्रेस कानून व्यवस्था पर झूठे सवाल उठा रही है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों का दल उक्त संदर्भ में कार्यवाही के लिये आज राजभवन भी गया था लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हुई, राजभवन में ज्ञापन लेने के लिये कोई तैयार नहीं हुआ।
हत्या के इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कुछ मांगें रखी है, जो इस प्रकार हैं :
0 बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिये गृह मंत्री इस्तीफा दें।
0 पीडब्ल्यूडी मंत्री भी इस्तीफा दें।
0 पत्रकार स्व. मुकेश चंद्राकर के परिजनों को 1 करोड़ की नगद सहायता एवं सरकारी नौकरी दी जाये।
इस पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा, धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र वर्मा, सोमेन चटर्जी उपस्थित थे।