रायपुर। नगर निगम रायपुर के प्रशासक बनाये गए कलेक्टर गौरव सिंह एक्शन में आ गए हैं। एक दिन पहले ही निगम के अफसरों को तमाम हिदायतें देने के बाद वे आज सुबह एकाएक निगम मुख्यालय पहुंचे और यहां का निरीक्षण किया।
गौरव सिंह ने पहले जन्म मृत्यु शाखा में जाकर आए नागरिकों से जानकारी ली। समय पर जन्म प्रमाण पत्र बनाकर देने के निर्देश दिए। यहां पहुंचे आम नागरिकों से मिलकर उनकी समस्या, कामों की लंबित अवधि पूछी। उन्होंने एक वृद्ध महिला को चेयर पर बिठाया और समस्या पूछ कर अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। वे प्रधान मंत्री आवास शाखा में भी गए और नागरिकों को समय पर रिस्पॉन्स करने कहा। उन्होंने नगर निगम के बाजार एवं नजूल विभाग का भी निरीक्षण किया। आवेदन की स्थिति को स्वयं देख कर जानकारी ली।
कलेक्टर ने समाजिक एवं निराश्रित पेंशन शाखा के निरीक्षण में लंबित मामलों की जानकारी ली। बताए जाने पर उन्होंने पूछा कि 31हजार पेंशन धारियों में कितने को पेंशन मिल रही है। नहीं मिल रही है तो उसका कारण पता कर निराकरण करें।
प्रेसर हॉर्न बजा रहे बाइक सवार को पकड़ा
दौरे पर निकले कलेक्टर सड़क पर भी उतरे और प्रेशर हॉर्न बजा रहे बाइक सवार एक युवक को रोका और यातायात पुलिस को उसके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
अफसरों की बैठक लेकर दिए दिशा-निर्देश
एक दिन पूर्व ही प्रशासक जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा की उपस्थिति में अपर आयुक्तगणों, उपायुक्तगणों, जोन कमिश्नरों की बैठक लेकर नगर निगम के कार्यो की समीक्षा की और जनहित की दृष्टि से इस तरह के दिशानिर्देश दिए :
0 सभी जोन कमिश्नर प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक अनिवार्य रूप से आमजनों की समस्याएं सुनकर उनके त्वरित निदान हेतु उपलब्ध रहें।
0 सफाई कार्य गंभीरता से करें, शत प्रतिशत संख्या में कामगारों की उपस्थिति रहे, सफाई गुणवत्ता पूर्ण हो
0 निराश्रित पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के एक भी प्रकरण स्वीकृत करने में अनावश्यक विलंब ना हो
0 नये नल कनेक्शन, भवन अनुज्ञा के सभी आवेदनों का त्वरित निदान सुनिश्चित हो।