रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश कवासी से ED की पूछताछ खत्म हो चुकी है। दोनों एक साथ 12 बजे ED के दफ्तर पहुंचे थे।
करीब आठ घंटे चले इस पूछताछ के बाद ED दफ्तर से बाहर निकलने के बाद कवासी लखमा ने बताया कि आज बहुत ज्यादा कुछ पूछताछ नहीं हुई। ED के अफसरों ने जो जानकारियां मांगी, वह उन्हें दिया गया है। वहीं, अगली तारीख को मुझे सीए के साथ बुलाया है। साथ ही कांग्रेस नेता के भतीजे सागर ओझा को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। यह भाजपा सरकार की परेशान करने की साजिश है।