रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिलों की सीमा पर सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। इस अभियान में अब तक तीन नक्सलियों को मार गिराया गया है। यह इलाका नक्सलियों की बटालियन का कोर क्षेत्र माना जाता है, जहां कई बड़े नक्सली सक्रिय हैं।
सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों की संयुक्त टुकड़ी को इस ऑपरेशन के लिए भेजा गया। इसमें डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG), कोबरा STF, और CRPF के जवान शामिल हैं।
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, कई अन्य नक्सलियों के मारे जाने की भी संभावना है। ऑपरेशन के दौरान इलाके की तलाशी ली जा रही है।