बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। शुक्रवार (3 जनवरी) को उनका शव एक ठेकेदार के सेफ्टिक टैंक से बरामद किया गया। मुकेश 1 जनवरी से लापता थे। इस जघन्य अपराध की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था, आज गुरुवार को एसआईटी ने जांच रिपोर्ट पत्रकारों से साझा की है।