रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में रहने वाले उदयराज मिश्रा नामक युवक ने आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उदयराज ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर उसे टॉर्चर करने का आरोप लगाया।

वीडियो में उदयराज बिलखते हुए कहता है, “मम्मी पापा मुझे माफ़ करना मैं अपनी पत्नी और ससुराल वालों से बहुत परेशान करते है। मेरी पत्नी किसी दूसरे के साथ फसी थी जब मैं इन लोगों से बोलता था तो ये लोग मुझे जान से मरने की धमकी देते थे और मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी देते थे। इस लिए मैं अपनी जीवन यही समाप्त कर रहा हु और थाना प्रभारी से अनुरोध है की मेरे दोनों बच्चों को मेरे माता पिता को दे दिए जाए। इसके नानी नाना को न दिया जाए, इनके जीवन को बहुत खतरा है। उनका भविष्य खतरा है इस लिए मेरे माता पिता को सौप दिया जाए।

मृतक ने आगे कहा इन लोग मुझे बहुत डराए धमकाए मैं तुम्हे फसा दूंगा तुम्हारे परिवार वालों को फसा दूंगा इस लिए डार के मैं अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हु। प्लीज् मम्मी पापा मुझे माफ़ कर देना।

आगे अपने दोनों भाइयों को सन्देश देते हुए कहा की माता पिता भगवान् है दोनों मेरे भाई माता पिता को कभी दुःख नहीं देना उनकी बहुत सेवा करना। थाना प्रभारी से अनुरोध है की मेरी पत्नी और ससुराल वालों को नहीं छोड़ना।