रायपुर। महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसके तहत राज्य की महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं। हर माह की तरह भी अगस्त महीने की पहली तारीख को ही महतारी वंदन योजना की किस्त जारी कर दी गई है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि महतारी वंदन योजना के 29 हितग्राहियों की मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार महतारी वंदन योजना के 29 हजार हितग्राहियों की मृत्यु हो चुकी है। फिलहाल 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि 10 महीने में 29 हजार से ज्यादा हितग्राहियों की मौत हो चुकी है। मृत हितग्राही के खाते में भुगतान बंद कर दिया गया है। जिसके बाद अब मृत हितग्राहियों के खाते में पैसा नहीं जाएगा।