रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने अपने पार्षदों के लिए एक नया फरमान जारी किया है। इसके तहत, सभी कांग्रेस पार्षदों को PCC में पांच माह का वेतन जमा करना होगा। PCC ने इस विषय में अपने सभी पार्षदों को एक पत्र जारी किया है, जिसमें उन्हें यह राशि जमा कराने का रिमाइंडर दिया है।
पार्षदों को चुनाव में टिकट की दावेदारी से पहले अपने पांच माह का वेतन यानी साल के एक महीने का वेतन जमा करना होगा। यह निर्णय मनमोहन सिंह कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया था। केवल वे पार्षद ही अगले चुनाव में भाग ले सकेंगे, जिन्होंने इस राशि को जमा किया होगा।
PCC के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू ने कहा कि यह राशि केवल वर्तमान पार्षदों को देना है। फिलहाल, पार्षदों का सत्र खत्म हो चुका है, यह लेटर एक रिमाइंडर के रूप में उन्हें दिया गया है। आगामी चुनाव में वही पार्षद चुनाव लड़ेंगे जिन्होंने यह राशि जमा कर दी है। आगामी चुनाव में जो प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे, उन्हें भी इस नियम का पालन करना होगा।