रायपुर। छत्तीसगढ़ के रामायण नामक वीडियो बनाकर रामायण के पात्रों के आधार पर राजनेताओं की तुलना पर कांग्रेस पार्टी ने आपत्ति जताई है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के कई नेता राजधानी के सिविल लाइन थाने में पहुंचे। कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने आवेदन देकर इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया है।
![](https://theruralpress.in/wp-content/uploads/2023/09/bihaan_main_video2.gif)
कांग्रेस के द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा vishnu_ka_sushasan इंस्टाग्राम पेज में आईये देखें छ.ग. का रामायण नामक शीर्षक के वीडियो में छ.ग. के वरिष्ठ और सम्मानित कांग्रेस नेताओं के विरूद्ध आपत्तिजनक विडियो अपलोड कर राजनैतिक विद्वेषवश धर्मिक भावनाओं को आहत किया गया है, साथ ही छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं के विरूद्ध दुर्भावनापूर्ण आशय से नफरत फैलाने और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
छ.ग. का रामायण वाली वीडियो में दीपक बैज, अध्यक्ष-छ.ग. पीसीसी, भूपेश बघेल,पूर्व मुख्यमंत्री, टी.एस सिंहदेव, पूर्व उपमुख्यमंत्री, ज्योत्सना महंत, सांसद, ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री, कवासी लखमा, पूर्व मंत्री, एजाज ढेबर, महापौर, उत्तरी जांगड़े, विधायक-सांरगढ़, शकुंतला साहू, पूर्व विधायक के फोटो के बाजू में रामायण के सीरियल में राक्षस की भूमिका अदा करने वाले व्यक्तिओं के साथ लगा कर नाना प्रकार के नाम से उल्लेख करते हुये अपमानित करने के उद्देश्य से प्रदर्शित करते हुये विडियो अपलोड किया गया है। नेताओं का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने नेताओं को भगवान राम और उनकी सेना का बताते हुये और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और महिलाओं को राक्षस प्रजाति का होना बता कर अपमानित किया गया है। उक्त कृत्य आईटी (संशोधन) कानून 2009 की धारा 66 (ए) और अन्य धाराओं तथा भारतीय न्याय सहिता की धारा 356 के तहत गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। उपरोक्त विडियो को भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने भी अपने फेसबुक आईडी में पोस्ट किया है, जो गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया जाये।
कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इस मामले में टीआई को पत्र देते हुए निवेदन किया है कि उपरोक्त vishnu_ka_sushasan इंस्टाग्राम छ.ग. का रामायण विडियो अपलोड करने वाले भारतीय जनता पार्टी के व्यक्तियों के विरूद्ध शीघ्र ही अपराध पंजीबद्ध किये जाने और उचित कानूनी/समुचित कार्यवाही की जाये।
थाने पहुंचने वाले प्रमुख कांग्रेस नेताओं में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, महामंत्री दीपक मिश्रा, सुबोध हरितवाल, सकलेन कामदार, कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता, कांग्रेस विधि विभाग अध्यक्ष डॉ. देवा देवांगन, पूर्व महापौर ऐजाज ढेबर, वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र वर्मा, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।