रायपुर। छत्तीसगढ़ में मकान बनाने की योजना बना रहे लोगों के लिए एक और बुरी खबर आई है। प्रदेश में सीमेंट कंपनियों ने बीते 11 दिनों में दाम 50 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। अब एक बोरी सीमेंट की कीमत 340 से 350 रुपये के बीच पहुंच गई है, जो जनवरी में 280 से 290 रुपये प्रति बोरी थी।

बरसात के बाद निर्माण कार्यों में तेजी आती है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बड़ी संख्या में मकान निर्माण शुरू करते हैं। लेकिन, सीमेंट की बढ़ी कीमतों के चलते अब कंस्ट्रक्शन पर बुरा असर पड़ सकता है। सप्लायर्स का कहना है कि दाम बढ़ने से बड़े स्टॉक रखना मुश्किल हो गया है।

सीमेंट की कीमतों पर सरकार का सीधा नियंत्रण नहीं होता, जिसके चलते कंपनियां अक्सर दाम बढ़ाने के लिए कोई न कोई कारण पेश करती हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि मौसमी मांग और लागत बढ़ने का हवाला देकर कंपनियां कीमतों में इजाफा कर रही हैं।
जनता पर महंगाई की दोहरी मार