रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव से पहले गोकशी के मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है। रायपुर के मोमिनपारा में गौमांस बिक्री के मामले में पुलिस कार्रवाई के बाद अब राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। इस मामले में पूर्व CM भूपेश बघेल ने भी एक आरोपी के साथ भाजपा नेताओं की तस्वीरों को पोस्ट किया है।

भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने
गोकशी के आरोपियों को लेकर पहले भाजपा ने कांग्रेस नेताओं से संबंध का दावा किया था। लेकिन अब कांग्रेस ने पलटवार करते हुए मुख्य आरोपी का भाजपा से कनेक्शन होने की बात कही है।
अमरजीत भगत का बड़ा बयान
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने भाजपा पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, हिंदुस्तान के बड़े गौ तस्करों से भाजपा का संबंध है। डबल इंजन सरकार होने के बावजूद गौ तस्करी नहीं रुक रही। भाजपा को गौ तस्कर कंपनियों से फंडिंग मिल रही है।
भूपेश बघेल ने किया ये ट्वीट
इस मामले में पूर्व CM भूपेश बघेल ने X पर ट्वीट करते हुए कुछ तस्वीरें जारी की हैं, जिसमे गौकशी का एक आरोपी भाजपा के नेताओं के साथ नजर आ रहा है। उन्होंने लिखा है ‘राजधानी में हुए गौतस्करी काण्ड का आरोपी निकला भाजपाई’ :
हे राम! https://t.co/xcxBeMbFTn
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 11, 2025
जानें क्या है मामला
8 और 9 जनवरी की दरमियानी रात, रायपुर के मोमिनपारा में पुलिस ने गौमांस बिक्री की सूचना पर छापा मारा। मौके से गौमांस, मांस काटने के औजार, तराजू और अन्य सामग्री जब्त की गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी खुर्शीद अली समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुंतजिर हैदर, अशफाक अली, अरमान हैदर, ईरशाद कुरैशी, और समीर मंडल शामिल हैं।