Delhi Assembly Election: आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। रिर्टर्निंग ऑफिसर ने प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए मंदिर मार्ग पुलिस थाने को पत्र लिखा था। प्रवेश वर्मा पर मतदाताओं को जूते बांटने का आरोप है। प्रवेश वर्मा को वाल्मीकि मंदिर परिसर में जूते बांटते हुए देखा गया था। अधिवक्ता रजनीश भास्कर के द्वारा रिर्टर्निंग ऑफिसर ओपी पांडे को भेजे व्हाट्सएप मैसेज के आधार पर यह शिकायत की गई।

वीडियो में जूते बांटते आये नजर
नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) ने कहा कि उन्हें मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के पास वाल्मिकी मंदिर के धार्मिक परिसर में मतदाताओं को जूते बांटने के लिए प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत मिली थी। पत्र में आरओ ने लिखा है कि शिकायतकर्ता ने व्हाट्सएप पर दो वीडियो भेजे हैं जिसमे बीजेपी प्रत्याशी वर्मा महिलाओं को जूते बांटते नजर आ रहे हैं। मंदिर मार्ग SHO को भी मामले में कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

केजरीवाल के खिलाफ लड़ रहे हैं चुनाव
बता दे कि नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आज ही अपना नामांकन दाखिल किया। पर्चा दाखिल करने से पहले प्रवेश वर्मा ने अपने सर्मथकों के साथ रोड शो भी किया। नामांकन से पहले बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने मंदिर पहुंचकर त्रिशूल-गदा उठाया और भगवान के दर्शन कर आर्शीवाद लिया।
थाना प्रभारी को लिखे पत्र में रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा था, “मैं यह बताना चाहता हूं कि डॉ. रजनीश भास्कर, एडवोकेट ने व्हाट्सएप पर शिकायत की है कि प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, भावी भाजपा उम्मीदवार, मंदिर मार्ग, पुलिस स्टेशन के पास वाल्मीकि मंदिर के धार्मिक परिसर में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को जूते वितरित कर रहे हैं। शिकायतकर्ता ने दो वीडियो भेजे हैं, जिसमें प्रवेश साहिब सिंह वर्मा महिलाओं को जूते वितरित करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो और शिकायत पहले ही सुबह 10:36 बजे आपके आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर (8750870522) पर नीचे हस्ताक्षरकर्ता द्वारा भेजी जा चुकी है।”