टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ठगों ने विदेश से महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा देकर वन विभाग के एक इंजीनियर से 78 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली। आरोपी ने खुद को डॉक्टर बताया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती करके यह साजिश रची।

लखनपुर क्षेत्र निवासी रामाज्ञा सिंह (51), जो मनेंद्रगढ़ वन विभाग में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं, जून 2024 में इंस्टाग्राम पर डॉ. मतिल्डा हैरिसन नामक एक उपयोगकर्ता के संपर्क में आए। मतिल्डा ने खुद को यूनाइटेड किंगडम की निवासी और डॉक्टर बताया। दोनों के बीच सामान्य बातचीत होती रही, लेकिन कुछ समय बाद मतिल्डा ने रामाज्ञा को बताया कि उन्होंने खुशी के मौके पर यूके से एक गिफ्ट भेजा है। गिफ्ट में आईफोन-14, टी-शर्ट, परफ्यूम, और विदेशी मुद्रा शामिल होने का दावा किया गया।
इसके बाद कथित कोरियर सर्विस के मैनेजर दीपक शर्मा नाम के व्यक्ति ने फोन करके बताया कि गिफ्ट पहुंच चुका है, लेकिन इसे प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्रोसेसिंग शुल्क, कस्टम ड्यूटी, और अन्य शुल्क चुकाने होंगे। शुरू में रामाज्ञा ने 28,000 रुपये जमा किए। इसके बाद उन्हें बार-बार अलग-अलग बहानों से भुगतान करने के लिए कहा गया, जिनमें कस्टम ड्यूटी, इनकम टैक्स, जीएसटी और अन्य शुल्क शामिल थे।
78 लाख का नुकसान
17 जुलाई 2024 से 29 अक्टूबर 2024 के बीच रामाज्ञा सिंह ने कई खातों में कुल 78 लाख 37 हजार 999 रुपये जमा कर दिए। ठगों ने उन्हें झांसा दिया कि गिफ्ट की कुल कीमत 1.35 करोड़ रुपये है, और इसे प्राप्त करने के लिए उन्हें टैक्स और अन्य शुल्क चुकाने होंगे।
जब लंबे इंतजार के बाद भी गिफ्ट नहीं मिला, तो रामाज्ञा को एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हो चुकी है। उन्होंने तुरंत साइबर पुलिस से संपर्क किया। साइबर सेल पुलिस ने मामले में 66डी, 3(5), और 318(4) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का मानना है कि यह किसी बड़े साइबर ठग गिरोह का काम है। सरगुजा क्षेत्र में यह अब तक की सबसे बड़ी ऑनलाइन ठगी की घटना बताई जा रही है।