टीआरपी डेस्क। बलौदाबाजार, कलेक्टर दीपक सोनी ने प्रशासनिक कार्यप्रणाली में अनुशासन और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार सुबह विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। सुबह 10:00 से 10:30 बजे के बीच उन्होंने जनपद कार्यालय बलौदाबाजार, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, और जिला पंजीयक कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान 21 अधिकारी-कर्मचारी या तो अनुपस्थित पाए गए या देर से पहुंचे।

अनुपस्थितों पर कार्रवाई

जनपद पंचायत कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए अतिरिक्त सीईओ योगेश वर्मा, सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण अधिकारी शत्रुहन ध्रुव, और पीओ मनरेगा अविनाश पैकरा सहित 12 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक संचालक आर.के. शर्मा और 4 अन्य कर्मचारियों को नोटिस थमाया गया।

हाजिरी में गड़बड़ी पर वेतन कटौती

डाटा एंट्री ऑपरेटर भरत लाल द्वारा अग्रिम हस्ताक्षर करने की शिकायत पर उनके 5 दिन के वेतन की कटौती के आदेश दिए गए। कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे कार्यालय समय का पालन करें और सुबह 10 बजे तक अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं। जिला पंजीयक कार्यालय के उप पंजीयक और अन्य अनुपस्थित कर्मचारियों को भी नोटिस जारी किया गया। कलेक्टर ने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।