रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में रविवार 19 जनवरी 2025 को पूर्वान्ह् 11.30 बजे से कैबिनेट की बैठक मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर में आयोजित की गई है।

इस बैठक में चुनाव से ठीक पहले कई बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं। साथ ही लंबे समय से राजनीतिक प्रकरणों की वापसी के विषय भी इस बैठक में चर्चा में आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि निकाय चुनाव से ठीक पहले होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में कई बड़ी घोषणाएं भी सरकार चुनाव से ठीक पहले करती नजर आ सकती है।