रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम “परीक्षा पे चर्चा” में छत्तीसगढ़ ने पूरे देश में सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस कार्यक्रम में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को प्रधानमंत्री से संवाद करने और परीक्षा से जुड़ी समस्याओं पर सवाल पूछने का अवसर मिलता है।

देशभर में सभी राज्यों को उनके छात्र संख्या के आधार पर पंजीयन का लक्ष्य दिया गया था। छत्तीसगढ़ ने न केवल इस लक्ष्य को हासिल किया, बल्कि उसे लगभग दोगुना कर दिया। राज्य को 10 लाख 25 हजार पंजीयन का लक्ष्य मिला था, लेकिन 20 लाख 28 हजार पंजीयन कराए गए, जो 197.86% की उपलब्धि है।

बड़े राज्य पीछे, छत्तीसगढ़ ने रचा इतिहास

जहां छत्तीसगढ़ ने यह उपलब्धि हासिल की, वहीं यूपी, मध्यप्रदेश, गुजरात जैसे बड़े राज्य अपने निर्धारित लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके। भाजपा शासित कई बड़े राज्यों—हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश—ने अपने लक्ष्य को पूरा करने में निराशाजनक प्रदर्शन किया। ओडिशा और गुजरात क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

केवल 8 राज्यों ने पूरा किया लक्ष्य

जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देशभर में केवल आठ राज्यों ने ही अपने पंजीयन लक्ष्य को पूरा किया है। शीर्ष तीन राज्यों के अलावा पंजाब, राजस्थान, आंध्रप्रदेश और उत्तरप्रदेश ने भी अपने लक्ष्य को पूरा किया।

परीक्षा पे चर्चा का आयोजन

कार्यक्रम का आठवां संस्करण जनवरी में नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होगा, जहां लगभग 2,500 चयनित छात्रों को शिक्षा मंत्रालय द्वारा “पीपीसी किट” प्रदान की जाएगी।

व्यापक प्रचार से मिली सफलता

छत्तीसगढ़ में इस कार्यक्रम को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। समग्र शिक्षा अभियान के तहत शाला स्तर पर छात्रों और शिक्षकों को पंजीयन और सवाल पूछने के लिए प्रेरित किया गया।