रायपुर। टीआरपी न्यूज द्वारा प्रकाशित काफी टेबल बुक “फैदर फ्रेंड्स” का विमोचन वन मंत्री केदार कश्यप ने किया। यह पुस्तक छत्तीसगढ़ की समृद्ध जैव विविधता और पक्षी जीवन को प्रदर्शित करती है। इस पुस्तक के माध्यम से यह प्रमाणित होता है कि छत्तीसगढ़ की जलवायु न केवल स्थानीय पक्षियों के लिए अनुकूल है, बल्कि यहां दूर देशों से प्रवासी पक्षी भी शरण लेते हैं।


50 से अधिक पक्षी प्रजातियों की खूबसूरत झलक
इस किताब में 50 से अधिक प्रजातियों के पक्षियों की खूबसूरत तस्वीरें और उनकी जानकारी दी गई है। राज्य के प्रसिद्ध वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सत्यप्रकाश पांडेय ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर इन पक्षियों की तस्वीरें खींची हैं। इन तस्वीरों में स्थानीय और प्रवासी पक्षियों की विविधता को शानदार ढंग से प्रस्तुत किया गया है।

प्रवासी पक्षियों का गंतव्य: छत्तीसगढ़
पुस्तक में दिखाया गया है कि अलास्का, मंगोलिया और साइबेरिया जैसे सुदूर क्षेत्रों से विभिन्न प्रजातियों के पक्षी छत्तीसगढ़ में हर साल आते हैं। इनमें बार-हेडेड गूस जैसे पक्षी भी शामिल हैं, जो हिमालय की ऊंचाई को पार कर यहां शीतकाल बिताने आते हैं। ये पक्षी रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा जैसे क्षेत्रों में प्रवास करते हैं।
पक्षियों और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता
राज्य सरकार और जलवायु परिवर्तन विभाग, वन्यजीवों और पक्षियों के संरक्षण के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। यह पुस्तक इस दिशा में जागरूकता बढ़ाने का एक प्रयास है।
समर्पित टीम को सराहना
इस खास अवसर पर वन मंत्री ने टीआरपी न्यूज के प्रधान संपादक उचित शर्मा और उनकी टीम के साथ वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सत्यप्रकाश पांडेय और सुनील दुबे रिसर्च विंग को उनकी मेहनत और योगदान के लिए बधाई दी। उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि यह पुस्तक छत्तीसगढ़ की जैव विविधता को समझने और संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।