रायपुर। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने माओवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए 12 नक्सलियों को मार गिराया। घटनास्थल से जवानों ने नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।


बस्तर में 24 घंटे के भीतर 2 IED ब्लास्ट, 4 जवान घायल
नारायणपुर में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED विस्फोट में दो बीएसएफ जवान घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले, बीजापुर में भी गुरुवार को IED विस्फोट में दो जवान घायल हुए थे।
नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी और बटालियन नंबर-1 से मुठभेड़
गुरुवार को बीजापुर के पुजारी कांकेर इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच दिनभर मुठभेड़ चली। पुलिस को पामेड़ इलाके में नक्सलियों की भारी मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा से 1500 से अधिक जवानों को ऑपरेशन के लिए तैनात किया गया।
इस ऑपरेशन में डीआरजी, कोबरा 205, 206, 208, 210 बटालियन और सीआरपीएफ की टीम ने हिस्सा लिया। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी और बटालियन नंबर-1 के साथ मुठभेड़ की। इन टीमों में कई बड़े नक्सली नेता शामिल थे, जिन पर 8 लाख रुपए तक का इनाम घोषित है।
दिनभर चला ऑपरेशन, सर्चिंग जारी
गुरुवार तड़के सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी शुरू हुई, जो रुक-रुककर दिनभर चलती रही। देर शाम तक जवानों ने 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया। इलाके को घेर लिया गया है, और जवान अभी भी कोर इलाके में सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं।