रायपुर। प्रदेश भर में बर्खास्त किये गए बीएड शिक्षक और परिजनों ने लगातार किये जा रहे आंदोलन के तहत रविवार को राजधानी में पैदल मार्च किया। ये सभी मरीन ड्राइव (तेलीबांधा तालाब) से घड़ी चौक स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल जाने वाले थे। लेकिन पुलिस ने इन्हें मरीन ड्राइव के पास रोक दिया। इसके चलते आंदोलनकारी यहीं सड़क पर बैठ गए। इससे तेलीबांधा थाना चौक तक ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हो गई। बड़ी संख्या में लो जाम में फंस गए हैं।

तेलीबांधा मरीन ड्राइव में चक्का जाम कर रोड पर बैठे आंदोलनकारियों का आरोप है कि अंबेडकर विरोधी सरकार ने शिक्षकों को अंबेडकर को माला पहनाने जाने से रोक दिया है। इनमें बस्तर और सरगुजा के शिक्षक भी शामिल हैं।