रायपुर। प्रदेश में होने जा रहे नारीय निकाय और पंचायत चुनावों से पहले पहले ट्रांसफर-पोस्टिंग का दौर चल पड़ा है। इसी कड़ी में पुलिस मुख्यालय ने 9 निरीक्षकों के तबादले किये हैं। सभी को तत्काल अपने नये पदस्थापना स्थल पर ज्वाइन करने के निर्देश दिये गये हैं।

जिन नगर निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किये गये हैं, उनमें अमित शुक्ला को महासमुंद से रायगढ़, नरेश पटेल को जांजगीर से रायपुर, अशोक शर्मा सरगुजा से जशपुर, संतलाल आयाम बलरामपुर से जशपुर, संदीप भौमिक सूरजपुर से जशपुर, आशीष तिवारी विशेष शाखा पीएचक्यू से सुकमा, लखन पटेल रायपुर से सक्ती, संतोष सिंह सुकमा से बस्तर और रविशंकर तिवारी को जशपुर से बिलासपुर स्थानांतरित किया गया है।