मुंबई। Actor Saif Ali Khan: मुंबई पुलिस ने मंगलवार को आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को सैफ अली खान के घर लेकर जाकर 16 जनवरी की रात हुई घटना का क्राइम सीन रीक्रिएट किया। पुलिस ने घटना के हर पहलू की गहन जांच की, यह प्रक्रिया करीब एक घंटे तक चली।

इसके बाद आरोपी को सैफ के घर से वापस लेकर पुलिस ने उसे बांद्रा रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप भी ले जाया, जहां से वह वारदात के बाद फरार हुआ था। पुलिस ने हमले से जुड़ी सभी कड़ियों को जोड़ने की कोशिश की।

Actor Saif Ali Khan: बता दें कि 16 जनवरी की रात, शरीफुल ने चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में प्रवेश किया और सैफ से सामना होने पर दोनों के बीच हाथापाई हुई। इस हमले में सैफ को छह घाव लगे, और चाकू का टुकड़ा रीढ़ की हड्डी में फंस गया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि वह जल्दी ठीक हो रहे हैं।

शरीफुल ने सैफ की बिल्डिंग की सातवीं मंजिल तक सीढ़ियों से पहुंचने के बाद पाइप की मदद से 12वीं मंजिल तक चढ़ाई की और वहां के बाथरूम में छिप गया। जब नैनी ने उसे देखा, तो आरोपी ने एक करोड़ रुपए की मांग की और शोर मचने पर सैफ ने उसका सामना किया।

Actor Saif Ali Khan: जांच में यह भी सामने आया कि शरीफुल बांग्लादेश लौटने के लिए चोरी की योजना बना रहा था। वह पहले भी कई घरों की रेकी कर चुका था और बांद्रा में चोरी करने का फैसला किया था। पुलिस ने आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार कर लगातार पूछताछ जारी रखी है और उसके पिछले अपराधों की भी जांच कर रही है।