गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। गरियाबंद जिले में पिछले 72 घंटे से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस दौरान बुधवार को दो और वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए। इनमें एक पुरुष और एक महिला नक्सली शामिल हैं। मुठभेड़ स्थल से AK-47, एक कंट्री मेड राइफल और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री भी बरामद की गई है। सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है, जिससे नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई और मजबूत होने की उम्मीद है।

आपको बता दें कि मंगलवार को मुठभेड़ में 27 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई थी। हालांकि, कुल 14 नक्सलियों के शव ही बरामद किए जा सके थे। इस बीच बुधवार को 2 और नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। इसके साथ ही अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। नक्सल विरोधी सर्च अभियान में गरियाबंद ऑपरेशन ग्रुप ,STF, Cobra और CRPF की संयुक्त पार्टी कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में ऑपरेशन को अंजाम दे रही है।