टीआरपी डेस्क। महाकुंभ में श्रद्धालुओं को आसमान से दिव्य और भव्य नजारा दिखाने के लिए नई हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है। ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने श्रद्धालुओं की बढ़ती मांग को देखते हुए इस नई सेवा को मंजूरी दी है। ट्रायल भी पूरा हो चुका है, और पहले से संचालित एक हेलीकॉप्टर सेवा को और विस्तार दिया जा रहा है।

सिर्फ ₹1296 में सात मिनट की जॉय राइड

नई हेलीकॉप्टर सेवा बोट क्लब हेलीपोर्ट से शुरू होगी। श्रद्धालु मात्र ₹1296 में 7-8 मिनट की जॉय राइड का आनंद ले सकेंगे। बुकिंग के लिए बोर्ड की वेबसाइट www.upecoboard.in पर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

ईको-पर्यटन का बढ़ता आकर्षण

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि यूपी में ईको-पर्यटन को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। हेलीकॉप्टर सेवा के दौरान पर्यटकों को प्रदेश के अन्य ईको-टूरिज्म स्थलों की जानकारी भी दी जाएगी।

महाकुंभ स्थल पर 3250 वर्गफुट में प्रदर्शनी लगाई गई है, जहां ईको-पर्यटन के आकर्षणों को प्रदर्शित किया गया है। यह पहल पर्यटकों को उत्तर प्रदेश की प्राकृतिक धरोहरों की ओर आकर्षित करने का प्रयास है।

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी महाकुंभ की झलक

इस बार नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर उत्तर प्रदेश की झांकी में महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता प्रदर्शित की जाएगी। झांकी का विषय है “महाकुंभ-स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास”।

झांकी की खासियतें:

  1. गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम: प्रयागराज के पवित्र संगम का दिव्य स्वरूप।
  2. अमृत कलश की प्रतिकृति: झांकी के आगे “अमृत कलश” से प्रवाहित होती अमृतधारा।
  3. आध्यात्मिक ऊर्जा: शंखनाद, आचमन, साधना करते साधु-संत और संगम में डुबकी लगाते श्रद्धालु।
  4. समुद्र मंथन का चित्रण: ट्रेलर पर पौराणिक कथा, जो महाकुंभ के ऐतिहासिक महत्व को दर्शाती है।
  5. डिजिटल प्रगति: झांकी में एलईडी स्क्रीन और म्यूरल्स के जरिए महाकुंभ की आधुनिकता और धरोहर का प्रदर्शन।