टीआरपी डेस्क। आगामी नगरीय निकाय चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने रायपुर, महासमुंद, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और धमतरी जिलों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। महासमुंद जिले में पिथौरा, तुमगांव और बसना नगर पंचायतों के अध्यक्षों के नामों के साथ-साथ महासमुंद नगर पालिका के 30 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों का भी ऐलान किया गया है। इसके अलावा, तुमगांव, सरायपाली, बागबाहरा और बसना नगर पंचायतों के 15-15 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों की भी घोषणा की गई है।

धमतरी जिले की 5 नगर पंचायतों—कुरुद, भखारा, आमदी, नगरी और मगरलोड—के 15-15 वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों की सूची भी जारी की गई है। वहीं, सारंगढ़-बिलाईगढ़ क्षेत्र में सभी नगर पंचायतों के अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है।

रायपुर

महासमुंद

धमतरी

सारंगढ़-बिलाईगढ़

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर