रायपुर। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के बरमकेला नगर पंचायत की महिला आरक्षित सीट पर पुरुष उम्मीदवार मनोहर नायक को टिकट दे दिया है। इस चूक पर टिप्पणी करते हुए मंत्री ओपी चौधरी ने कटाक्ष किया और कहा, शायद यह टाइपिंग एरर है। भूपेश जी और सचिन जी, कृपया इसे सुधार लें।


गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का माहौल गर्म हो चुका है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने 10 नगर निगमों के महापौर पद के लिए अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं।
बिलासपुर में कांग्रेस के प्रमोद नायक का मुकाबला भाजपा की पूजा विधानी से होगा, जबकि राजनांदगांव में भाजपा के मधुसूदन यादव का सामना कांग्रेस के निखिल द्विवेदी से होगा। नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान 11 फरवरी को होगा, और परिणाम 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।