रायपुर। नगर निगम रायपुर की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने सोमवार को नामांकन दाखिल करने से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर वरिष्ठ नेता और विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा और सुनील सोनी भी उपस्थित रहे।

बता दें कि आज नामांकन जमा करने का अंतिम दिन है। नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग 11 फरवरी को होगी और परिणाम 15 फरवरी को घोषित होंगे।

भाजपा का भरोसा मीनल चौबे पर
भाजपा ने रायपुर से मीनल चौबे को महापौर प्रत्याशी बनाया है। वे तीन बार पार्षद रह चुकी हैं। नगर निगम परिषद में नेता प्रतिपक्ष के रूप में अपनी भूमिका निभा चुकी हैं। मीनल चौबे की पहचान भाजपा महिला मोर्चा के विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए एक प्रभावशाली और तेजतर्रार नेता के रूप में बनी है।