टीआरपी डेस्क। दिल्ली के देवली विधानसभा क्षेत्र का दौरा करते हुए राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने इलाके की दुर्दशा पर गहरी नाराजगी जाहिर की। क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों, कूड़े से भरे पार्कों, और सीवर की बदतर स्थिति पर उन्होंने केजरीवाल सरकार को आड़े हाथों लिया।

स्वाति मालीवाल का केजरीवाल सरकार पर हमला
स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पर इलाके की स्थिति को उजागर करते हुए एक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा, “ये साउथ दिल्ली का देवली इलाका है। पार्कों में कूड़े और जंगली सूअरों के शव पड़े हुए हैं। सीवर, नालियां, और सड़कें सब गायब हैं। करोड़ों की फंडिंग होने के बावजूद यहां के हालात इतने खराब क्यों हैं? अरविंद केजरीवाल, क्या आप बता सकते हैं कि विकास के पैसे कौन खा गया?”
स्थानीय निवासियों की आपबीती
दौरे के दौरान मालीवाल ने स्थानीय निवासियों से बातचीत की। लोगों ने शिकायत की कि पिछले 10 वर्षों से इस क्षेत्र में कोई सरकारी प्रतिनिधि झांकने तक नहीं आया। उन्होंने बताया कि टूटी सड़कों की मरम्मत स्थानीय लोगों ने अपने पैसे से कराई है। जगह-जगह पानी भरने और गंदा पानी पीने की मजबूरी ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है।
अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी स्थिति गंभीर
स्वाति मालीवाल इससे पहले भी कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुकी हैं। कालकाजी विधानसभा में भी उन्होंने मुख्यमंत्री आतिशी से सवाल उठाते हुए कहा था, अगर आपकी अपनी विधानसभा का ये हाल है, तो बाकी क्षेत्रों की हालत क्या होगी?