टीआरपी डेस्क, भिलाई। भिलाई के रुंगटा कॉलेज के पास स्थित कुरूद रोड, कोहका क्षेत्र में एक बिल्डर की कार में बम विस्फोट से हड़कंप मच गया। यह घटना प्रकाश महोबिया के महोबिया कंपनीज के कार्यालय के सामने हुई।

सूत्रों के अनुसार, अज्ञात आरोपी ने वाइट डस्टर कार में बम फिट किया था, जो ब्लास्ट के बाद जबरदस्त धमाके के साथ फट गया। हालांकि, इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है। राहत की बात यह रही कि विस्फोट के समय कार के आसपास कोई मौजूद नहीं था।
सीसीटीवी फुटेज में यह देखा गया कि एक नकाबपोश व्यक्ति ने बम को कार में रखकर टाइमर सेट किया और उसे उड़ा दिया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। एएसपी सुखनंदन राठौर और सुपेला थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। प्रकाश महोबिया के नाम पर रजिस्टर्ड यह कार उसके भांजे और पार्टनर संजय बुंदेला द्वारा चलाई जा रही थी।
स्मृति नगर चौकी प्रभारी एसआई गुरुविंदर संधू ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर गहनता से काम किया जा रहा है। घटना के बाद वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।