रायपुर। वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के तत्वाधान में नई दिल्ली में के डी जाधव इनडोर स्टेडियम में 1 से 5 फरवरी तक वाको इंडिया ओपन इंटरनेशनल की राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। स्पर्धा में देश विदेश से लगभग 600 से अधिक खिलाड़ी और ऑफिसियल हिस्सा लेंगे। छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगन मुंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा और महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले राज्य के खिलाड़ियों का चयन पूर्व में आयोजित किकबाक्सिंग प्रतियोगिताओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।


उन्होंने बताया कि में उक्त अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता किकबॉक्सिंग की सभी विधाओं पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट, किक लाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक, के-वन, म्यूजिकल फार्म्स और क्रिएटिव फार्म्स की स्पर्धाओं में राज्य के 14 महिला पुरुष खिलाड़ी विभिन्न वजन वर्गाें में भाग लेंगे।

राज्य की टीम में रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, बलौदा बाजार, धमतरी, रायगढ़ सहित विभिन्न जिलों से अमन सोनी, संदीप यादव, सागर तुर्कर, सागर सोनवानी, ममता सिंह ठाकुर, दुर्गेश पटेल, मनोज दास कसेरा, सेहर्ष ध्रुव, महासचिव आकाश गुरुदीवान के नेतृत्व में रेफरी मनीष बाग और कोच के रूप में जुनैद आलम के साथ हिस्सा ले रहे।

CMA किकबाक्सिंग एकेडमी कोरबा से पुरुष वर्ग में प्रभात साहू एवं महिला वर्ग में वरिष्ठ खिलाड़ी लोकिता चौहान, श्रेया शुक्ला, तबस्सुम सैयद और सिद्धि सोनवानी सहित कुल 5 किकबॉक्सर भाग ले रहे।

छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने बताया है कि यह चौंपियनशिप पूरी तरह से डिजिटल है, यानी, सदस्य पंजीकरण, इवेंट भागीदारी, स्कोरिंग, परिणाम सभी ग्लोबल स्पोर्ट डेटा इवेंट मैनेजमेंट सिस्टम और आरस्पोर्ट्स सदस्यता प्रणाली के माध्यम से किए जाएंगे।

राज्य की टीम के सभी खिलाड़ियों और ऑफिशियल को किकबाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, महासचिव आकाश गुरुदीवान, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, जिला खेल अधिकारी दिनु पटेल, रामकृपाल साहू, क्रीड़ा अधिकारी के आर टंडन, क्रीड़ा भारती कोरबा के अध्यक्ष बलराम विश्वकर्मा, रघुआथ नायक, वेंकटेश दास मानिकपुरी, सरवर एक्का, CMA किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा, अभिभावकों समेत खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है।
