congress
congress

सूरजपुर। कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले लगातार बड़े झटके मिल रहे हैं। सूरजपुर जिले के विश्रामपुर नगर पंचायत से कांग्रेस की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी नीलम यादव का नामांकन रद्द कर दिया गया। उनका नामांकन भाजपा की आपत्ति के बाद रद्द हुआ, जिसमें जाति प्रमाण पत्र को लेकर सवाल उठाए गए थे। यह मामला इस समय चर्चा में है क्योंकि नीलम यादव, जो कि वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव की पत्नी हैं, के खिलाफ यह आपत्ति जताई गई है।

गौरतलब है कि सिर्फ नीलम यादव का नामांकन नहीं, बल्कि दो अन्य अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों और एक निर्दलीय पार्षद के नामांकन भी जाति प्रमाण पत्र की कमी के कारण रद्द किए गए हैं। यह मामला कांग्रेस के लिए एक और मुश्किल की घड़ी साबित हुआ है, खासकर तब जब पार्टी चुनावों में अपनी ताकत जुटाने के प्रयासों में जुटी हुई थी।

वहीं धमतरी में कांग्रेस के महापौर पद के प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन रद्द हो गया है। महापौर के कांग्रेस प्रत्याशी विजय गोलछा के नामांकन पर भाजपा ने आपत्ति लगाई थी। महापौर के कांग्रेस प्रत्याशी विजय गोलछा के नामांकन पर भाजपा ने आपत्ति लगाई थी। आज निर्वाचन अधिकारी के समक्ष इस मामले की सुनवाई होनी थी। आपत्ति पर रिटर्निंग अफसर सुन रहे थे दोनों पक्षों की दलीलें। लेकिन स्थिति उस समय असहज हो गई जब, धमतरी विधायक ओंकार साहू अचानक निगम के सभाकक्ष के सामने धरने पर बैठ गए थे। उनके साथ कई कांग्रेसियों ने भी धरना शुरू कर दिया था।