रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। रिंग रोड स्थित पीआरए ग्रुप के विभिन्न ठिकानों पर आयकर विभाग (आईटी) की टीम सर्वे के लिए पहुंची है। राहुल मिश्रा असिस्टेंट कमिश्नर की अगुवाई में सर्वे का काम जारी है।

सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल दस्तावेज खंगाले जा रहे हैंय़। पीआरए ग्रुप के मालिक प्रहलाद राय अग्रवाल और बजरंग लाल अग्रवाल शहर के बड़े ठेकेदारों में शामिल हैं। जिनका मुख्य व्यवसाय सड़क निर्माण (कंस्ट्रक्शन) से जुड़ा हुआ है।