सीतापुर। पुलिस ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को गुरुवार को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। राठौर पर एक महिला से रेप का आरोप है और हाई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

कोतवाली नगर पुलिस ने राठौर को उनके आवास से गिरफ्तार किया। उस समय वह मामले पर प्रेस के सामने बयान दे रहे थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में ही पुलिस वहां पहुंची और राठौर को अपने साथ ले गई। बता दें कि हाईकोर्ट ने बुधवार को वकीलों की दलीलें सुनने के बाद राठौर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। पुलिस ने सांसद को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

कोर्ट में वकीलों ने दी ये दलील

बता दें कि इसके पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने रेप के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की अग्रिम जमानत याचिका बुधवार को खारिज कर दी थी। जस्टिस राजेश सिंह चौहान की सिंगल मेंबर बेंच ने यह आदेश सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की ओर से दायर अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद दिया था। याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि शिकायतकर्ता ने यह मुकदमा 4 साल के बाद दर्ज करवाया है और उनके मुवक्किल को इस मुकदमे में झूठा फंसाया गया है। शिकायतकर्ता की ओर से पेश हुए अधिवक्ता ने दलील दी कि कांग्रेस सांसद राकेश राठौर एक दबंग नेता हैं, जिसके डर के कारण उनकी मुवक्किल ने केस देर से दर्ज करवाया।

कोर्ट ने कहा था कि सरेंडर करो

राठौर के वकील ने सरेंडर के लिए कोर्ट से समय मांगा, जिस पर अदालत ने अर्जी निरस्त करते हुए स्पष्ट कहा था कि सरेंडर करो। बता दें कि पुलिस ने 17 जनवरी को एक महिला की शिकायत के बाद राठौर के खिलाफ केस दर्ज किया था। महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि राठौर शादी का झांसा देकर पिछले 4 साल से उसका यौन शोषण कर रहा है। अपनी याचिका के खारिज होने के बाद जैसे ही राठौर मीडिया के सामने आए, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बताया यह भी जा रहा है कि राठौर ने खुद ही पुलिस को अपने आवास पर बुलाकर सरेंडर किया है, इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रखा था।