रायपुर। केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने शुक्रवार को रायपुर के पोस्टल कॉलोनी स्थित सेंट्रल जीएसटी ऑफिस में छापेमारी की। यह कार्रवाई हाल ही में सामने आए रिश्वतखोरी के मामले में की गई, जिसमें सेंट्रल जीएसटी के दो अधिकारियों पर दो कारोबारियों से सात लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है।

जानकारी के अनुसार, सेंट्रल जीएसटी के अधीक्षक पल्लव परगनिया और आशीष पाठक पर जबरन पैसे वसूली करने के आरोप थे। इस घटना की शिकायत मंत्री ओपी चौधरी के पास भी पहुंची थी, जिसके बाद इसे सेंट्रल जीएसटी मुख्यालय, दिल्ली को भेज दिया गया, ताकि उचित कार्रवाई हो सके।
मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया। सीबीआई अधिकारियों ने शुक्रवार देर शाम सेंट्रल जीएसटी ऑफिस में दबिश दी और इन्फोर्समेंट विंग के अफसरों से अलग-अलग पूछताछ शुरू की। सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने कई अहम दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किया है, जिससे भ्रष्टाचार के इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।