नई दिल्ली। दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी छोड़ने वाले सभी 8 विधायक आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। सभी 8 विधायकों ने कल ही पार्टी से इस्तीफा दिया था। दिल्ली चुनाव में वोटिंग से ठीक पहले इन विधायकों का पाला बदलना आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि ये विधायक विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे जिसकी वजह से उन्होंने पार्टी ही छोड़ने का फैसला किया है।

इन विधायकों ने की BJP ज्वाइन

भारतीय जनता पार्टी जॉइन करने वाले विधायकों में त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित महरौलिया, जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर से विधायक मदनलाल, पालम से विधायक भावना गौड़, महरौली से विधायक नरेश यादव, आदर्श नगर से पवन शर्मा, बिजवासन विधायक बीएस जून और मादीपुर विधायक गिरीश सोनी का नाम शामिल है।

टिकट नहीं मिलने के बाद से थे BJP के संपर्क में

आम आदमी पार्टी छोड़ने वाले 8 विधायक टिकट नहीं मिलने से नाराज थे और दूसरी पार्टियों के संपर्क में थे। अधिकांश विधायकों ने सोशल मीडिया पर अपने त्यागपत्र शेयर किए और भ्रष्टाचार तथा अन्य मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी की आलोचना की। इन विधायकों ने अपने पत्र में कहा था कि आम आदमी पार्टी जिस ईमानदार विचारधारा पर बनी थी, उस विचारधारा से पार्टी अब पूरी तरह भटक चुकी है। आम आदमी पार्टी की यह दुर्दशा देखकर मन बहुत दुखी है।

अमित शाह को पत्र लिखा था इन विधायकों ने

दिल्ली के पालम विधानसभा क्षेत्र की विधायक भावना गौड़ का 6 जनवरी 2025 को गृहमंत्री अमित शाह को लिखा वह पत्र भी वायरल हुआ है, जिसमें 11 वर्तमान विधायकों ने उनसे मिलने की इच्छा जताई थी। इस पत्र में दो पूर्व विधायकों के भी नाम थे और यह भी बताया गया था कि 10 -12 पार्षद भी उनके संपर्क में हैं जो भाजपा में आना चाहते हैं। इस पत्र के लगभग महीने भर के अंदर इनमे से 8 विधायकों ने भाजपा की सदस्यता ले ली।

विधायक नरेश यादव ने क्या कहा आप के बारे में…

महरौली विधायक नरेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने इस्तीफे का ऐलान किया था, उन्होंने लिखा था कि मैंने आम आदमी पार्टी ईमानदारी की राजनीति के लिए जॉइन की थी, लेकिन आज कहीं भी ईमानदारी नजर नहीं आ रही है। मैंने महरौली विधानसभा सीट पर पिछले 10 साल से लगातार 100 फीसदी से ज्यादा ईमानदारी से काम किया है। महरौली की जनता जानती है कि मैंने ईमानदारी की राजनीति, अच्छे व्यवहार की राजनीति और काम की राजनीति की है, लेकिन आम आदमी पार्टी अब पूरी तरह से करप्शन में लिप्त है।

नरेश यादव ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने मुझसे कहा कि इस पार्टी को छोड़ देना चाहिए, क्योंकि इन्होंने लोगों के साथ धोखा किया है। आम आदमी पार्टी में कुछ ही लोग ईमानदारी की राजनीति करने वाले बचे हैं। सिर्फ उनसे मेरी दोस्ती रहेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का उदय अन्ना आंदोलन के जरिए हुआ था। पार्टी का उद्देश्य भारतीय राजनीति से करप्शन को मिटाना था, लेकिन मैं दुखी हूं कि पार्टी इसे लेकर बिल्कुल भी काम नहीं कर पाई।

विधायकों के इस्तीफे पर क्या बोली पार्टी

दूसरी ओर इस्तीफा देने वाले विधायकों को लेकर आम आदमी पार्टी ने एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए कहा ‘इससे पता चलता है कि ये सभी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जनता के लिए उपलब्ध नहीं थे और इसलिए उन्हें चुनाव में टिकट नहीं दिया गया। विधायकों का दूसरी पार्टी में शामिल होना कोई बड़ी बात नहीं है, यह राजनीति का हिस्सा है।

16 विधायकों के टिकट काटे हैं AAP ने

दिल्ली चुनाव में सत्ताधारी दल ने अपने 16 विधायकों के टिकट काटे हैं। पार्टी ने इन विधायकों की जगह नए चेहरे को मैदान में उतारा है। इन 16 में से 8 विधायकों ने तो एक साथ इस्तीफा दे दिया। बाकी विधायकों को लेकर राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट चल रही है। चार दिन बाद दिल्ली चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे, ऐसे में इन विधायकों का पार्टी में शामिल करना बीजेपी का बड़ा दांव भी माना जा रहा है।